IND vs BAN Test: इन 4 खिलाड़ियों में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह के लिए जंग, जिसका Duleep Trophy में चला बल्ला उसकी होगी बल्ले-बल्ले!
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का आज पहला दिन है. पहले दिन 2 मैच हो रहे हैं. इस सीजन के पहले राउंड के बाद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. माना जा रहा है कि यहां जिसने भी बढ़िया प्रदर्शन किया उसे टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज की पोजीशन के लिए 4 दावेदार हैं. जानिए...
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का आज से आगाज हो गया है. पहले दिन 2 मैच हो रहे हैं. पहला मुकाबला इंडिया बी और इंडिया ए के बीच चल रहा है. वहीं दूसरा मैच इंडिया डी और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा है. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. इसलिए पहला मुकाबला खिलाड़ियों के लिए खास है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में भी यह दावा किया है कि जब दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच हो जाएंगे तो BCCI बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान कर सकती है. दिलीप ट्रॉफी में पहले राउंड के मुकाबले 5-8 सितंबर तक खेले जाने हैं. जिन भी खिलाड़ियों का सिलेक्शन होगा वो 12 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की तैयारी के मद्देनजर चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनेंगे.
माना जा रहा है कि पहले मुकाबले में जो भी खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज की पोजीशन के लिए एक तो नहीं बल्कि पूरे चार दावेदार हैं. इनमें से जो भी बढ़िया प्रदर्शन करेगा उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. आइए जानते हैं इन 4 खिलाड़ियों के बारे में....
टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए कौन-कौन है दावेदार?
भारत बनाम बांग्लादेश के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए जिन खिलाड़ियों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत हैं. उनमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और अभिषेक पोरेल हैं. इस लिस्ट में ईशान किशन भी शामिल थे, जो पहले मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. उन्हें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी टीम में शामिल किया गया था. माना जा रहा है कि अब वो इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.
1. ऋषभ पंत- ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. 2 साल बाद उनकी टेस्ट में वापसी हो सकती है. अगर पंत का बल्ला दलीप ट्रॉफी में चल गया तो टीम इंडिया में उनकी वापसी लगभग संभव मानी जा रही है. पंत भारत बी टीम का हिस्सा हैं.
2. संजू सैमसन- संजू सैमसन 2013 से टीम इंडिया से जुड़े हैं, वो वनडे और टी20 खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट में अब तक डेब्यू नहीं किया. अगर संजू का बल्ला दलीप ट्रॉफी में चला तो वो टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें जगह मिल सकती है. संजू श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत डी का हिस्सा हैं, उन्हें ईशान किशन की जगह मौका मिला है.
3. ध्रुव जुरेल- ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल भारत के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. जुरेल भारत ए टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में है. पंत के बाद जुरेल का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.
4. अभिषेक पोरेल- बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी विकेटकीपर बनने की रेस में शामिल है. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. पंत की गैरमौजूदगी में वो कीपिंग भी कर चुके हैं. दलीप ट्रॉफी में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम में जगह मिली है.
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी चार टीमों का पूरा स्क्वाड