Duleep Trophy 2024: डेब्यू मैच में मुशीर खान का शतक, बड़े-बड़े नामों के बीच दिखाया दम
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है. सीजन के पहले दिन इंडिया-बी से खेल रहे मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी की. इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए 19 साल के मुशीर ने इंडिया-ए के खिलाफ ये शतक जमाया है.
दलीप ट्रॉफी 2024 सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने शतक जड़ दिया है. कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के बीच मुशीर ने डटकर बल्लेबाजी की. सीजन के पहले दिन इंडिया-बी से खेल रहे मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी की. इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए 19 साल के मुशीर ने इंडिया-ए के खिलाफ ये शतक जमाया और मुश्किल में फंसी टीम को मुश्किल से निकाला.
इंडिया-बी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. बड़े-बड़े बल्लेबाज ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन मुशीर खान एक तरफ से मोर्चा संभाला और टीम को आगे लेकर गए. मुशीर खान पहले दिन का खेल खत्म होने तक 105 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने इस दौरान 227 बॉल पर 10 चौके और 2 सिक्स लगाए.
टीम-ए के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-बी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम-ए के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद ने पूरे टॉप और मिडिल ऑर्डर को हिला दिया. यशस्वी जायसवाल (30), ऋषभ पंत (7) और सरफराज खान (9) के स्कोर पर आउट हो गए.
कई स्टार क्रिकेटर्स खेल रहे दलीप ट्रॉफी
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-बी का स्कोर 7 विकेट पर 202 रन है. दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर (105) और सैनी (29) क्रीज पर जमे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं. मौजूदा सीजन से 6 मैचों के इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला गया है. इस बार 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इंडिया ए का मुकाबला बेंगलुरु में इंडिया बी से हो रहा है, जबकि इंडिया सी अनंतपुर में डी से खेल रही है.