menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2024: ईशान किशन ने किया फर्स्ट क्लास कमबैक, इंडिया बी के खिलाफ ठोंका शतक

Duleep Trophy 2024: लंबे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करते हुए दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है. दिसंबर 2022 में झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद से इशान किशन का यह पहला प्रथम श्रेणी मैच था, जिसमें उनका पिछला फर्स्ट क्लास शतक रांची में केरल के खिलाफ आया था. किशन ने इंडिया सी की ओर से इंडिया के खिलाफ शतक लगाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ishan Kishan
Courtesy: Social

Duleep Trophy 2024: विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने गुरुवार को इंडिया बी के खिलाफ दुलिप ट्रॉफी के दूसरे दौर में इंडिया सी के लिए एक तेजतर्रार शतक बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की. घरेलू क्रिकेट में अपने वापसी के साथ एक विशेषज्ञ नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में खेल रहे किशन, इंडिया सी के दो लगातार विकेट गिरने के बाद बाबा इंद्रजीत के साथ पारी को संभालने के लिए आए.

गायकवाड़ की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें

इंडिया सी को मुश्किल में डाल दिया गया था जब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मैच के दूसरे ही ओवर में टखने की चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए थे, इसके बाद साई सुधर्शन और राजत पटिदार 92 रनों की साझेदारी के बाद चार गेंदों के अंतराल पर आउट हो गए थे.

किशन ने चौकों और छक्कों की स्थिर आपूर्ति पर भोजन के बाद 48 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए. उन्होंने इंद्रजीत के दूसरे छोर पर बने रहने के साथ जल्द ही गति बढ़ा दी.

14 चौके और 2 छक्के जड़ पूरा किया शतक

किशन आखिरकार चाय के बाद 120 गेंदों में अपने सातवें प्रथम श्रेणी शतक तक पहुंच गए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. संयोग से, किशन का यह शतक अनंतपुर क्रिकेट ग्राउंड के 'बी' मैदान पर भी पहला प्रथम श्रेणी शतक है, जो अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच होस्ट कर रहा है.

यह पारी दिसंबर 2022 में झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद किशन का पहला प्रथम श्रेणी मैच था, उनका पिछला फर्स्ट क्लास शतक रांची में केरल के खिलाफ आया था. किशन ने बाद में 2023 के मध्य में वेस्ट इंडीज में इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेले लेकिन फिर एकादश से बाहर हो गए थे.

बुची बाबू ट्रॉफी से वापस लौटे किशन

पिछले महीने, किशन ने झारखंड के साथ बुची बाबू ट्रॉफी में तिरुनेलवेली में मध्य प्रदेश के खिलाफ 107 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलकर सीजन के लिए अपनी तैयारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी.

फरवरी 2024 में, किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि दोनों को घरेलू रेड-बॉल मैचों को छोड़ने का आरोप लगाया गया था. किशन आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे, 14 मैचों में 320 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.

खुद खोला था ब्रेक लेने का राज

इशान किशन ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में नेशनल सेटअप से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं रन बना रहा था और फिर मुझे खुद को बेंच पर पाया. टीम खेल में ऐसी चीजें होती हैं. लेकिन मैंने यात्रा थकान का अनुभव किया. इसका मतलब था कि कुछ गलत था, मैं अच्छा या सही महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि, दुखद रूप से, मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों के अलावा कोई भी यह समझ नहीं पाया."