Duleep Trophy 2024: Shreyas Iyer फ्लॉप..टीम की हालत भी खराब, 76 रन पर गंवा दिए 7 विकेट, अब आखिरी उम्मीद बचा ये खिलाड़ी
Duleep Trophy 2024: 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो गया है. इस सीजन में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आज दो मैच चल रहे हैं. पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हो रहा है, जबकि दूसरे मैच में इंडिया सी और इंडिया डी की टीमें आमने सामने हैं.
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के पहले दिन 2 मैच हो रहे हैं. इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में मैच चल रहा है, जिसमें टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की हालत खराब हो गई है. टीम ने पहली पारी में महज 76 रनों पर ही अपने 7 विकेट खो दिए हैं. खबर लिखे जाने तक लंच हो चुका है. 31 ओवर फेंके गए हैं. कप्तान अय्यर 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना सके. श्रीकर भरत और सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 13-13 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.
इंडिया के लिए आखिरी उम्मीद कौन?
इंडिया डी के ओपनर अर्थव तायडे ने 4 रन बनाए. दूसरे ओपन यश दुबे के बल्ले से 10 रन निकले. चौथे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए. रिकी भुई ने 4 रन किए. विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 42 गेंदों पर 13 जबकि सारांश जैन ने 41 गेंदों पर 13 रन किए. अब अक्षर पटेल टीम के लिए आखिरी उम्मीद हैं, जो 43 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं है, क्योंकि बैटिंग के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आदित्य ठाकरे आएंगे.
टीम D- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारंश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आदित्य ठाकरे.
बेंच स्ट्रेंथ- ईशान किशन, आकाश सेन गुप्ता, तुषार देशपांडे और सौरव कुमार।