Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के पहले दिन 2 मैच हो रहे हैं. इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में मैच चल रहा है, जिसमें टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की हालत खराब हो गई है. टीम ने पहली पारी में महज 76 रनों पर ही अपने 7 विकेट खो दिए हैं. खबर लिखे जाने तक लंच हो चुका है. 31 ओवर फेंके गए हैं. कप्तान अय्यर 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना सके. श्रीकर भरत और सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 13-13 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.
Lunch on Day 1!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
A fantastic start for India C. They have reduced India D 76/7 to in the first session.
Axar Patel is still at the crease, unbeaten on 20.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/y834obAREr
इंडिया के लिए लिए इन गेंदबाजों ने किया कमाल
इंडिया सी के लिए पहली पारी में अंशुल काम्बोज ने 2, विजयकुमार बैशाख ने 2, हिमांशु चौहान और मानव सुधार ने 1-1 विकेट लिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम C: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकिन, आर्यन जुयाल, मानव सुथार, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान.
बेंच स्ट्रेंथ- सूर्यकुमार यादव, गौरव यादव, मयंक मार्कंडेय और संदीप वारियर.
🚨 Toss Update from Anantapur 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
India C captain Ruturaj Gaikwad has won the toss and they will field first against India D.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/ipOhuzxkWx
टीम D- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारंश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आदित्य ठाकरे.
बेंच स्ट्रेंथ- ईशान किशन, आकाश सेन गुप्ता, तुषार देशपांडे और सौरव कुमार।