menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2024: अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, पंत, अक्षर, राहुल, जुरेल की जगह इन प्लेयर्स को मिला मौका

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में इंडिया ए और इंडिया डी की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए हैं, क्योंकि पहला मैच खेलने वाले कुछ खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नेशनल ड्यूटी पर चले गए हैं. इनमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल जैसे स्टार शामिल हैं, जो दूसरे राउंड में नजर नहीं आएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Shreyas Iyer
Courtesy: Tiwtter

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड आज से शुरू हो गया है. दोनों मुकाबले अनंतपुर में अलग-अलग स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. तीसरा मैच इंडिया ए और इंडिया डी के बीच रुलर डेवलपमेंट स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जबकि मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए पहले बैटिंग कर रही है.

इंडिया डी में संजू सैमसन की वापसी

इंडिया डी में संजू सैमसन की एंट्री हुई है. उन्हें पहले दौर के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन अब वो दलीप ट्रॉफी में शामिल हो गए हैं. आज उन पर नजर रहने वाली है. केएस भरत इंडिया डी के प्लेइंग 11 से बाहर हैं, अक्षर पटेल की जगह सौरभ कुमार को खिलाया गया है.



इंडिया ए में हुए ये बदलाव

इंडिया ए में शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल की जगह तिलक वर्मा की एंट्री हुई है. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की जगह कुमार कुशाग्र को मौका मिला है. शम्स मुलानी, आकिब खान भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं.

इंडिया डी (प्लेइंग इलेवन)

अथर्व तायडे, यश दुबे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वैधवथ कावेरप्पा

इंडिया ए (प्लेइंग इलेवन)

प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान

पहले 2 मैचों के विजेता

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में 2 मैच हुए थे. सीजन के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रनों से मात दी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया. पहले राउंड के बाद इंडिया सी पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है.