VIDEO: Riyan Parag का खूबसूरत छक्का, स्टाइल, टाइमिंग और स्वैग...सब कुछ एक साथ दिखा दिया

Duleep Trophy 2024: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए का हिस्सा हैं. दूसरे राउंड के पहले मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 37 रनों की तूफानी पारी खेली है.

Twitter
India Daily Live

Duleep Trophy 2024: 12 सितंबर यानी आज से दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हुए हैं. इस टूर्नामेंट के इंडिया ए और इंडिया डी की टीमें आमने-सामने हैं. इंडिया ए पहले बैटिंग कर रही है, जिसके लिए चौथे नंबर पर उतरे रियान पराग ने महज 29 गेंदों पर 37 रनों की जोरदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक खूबसूरत छक्का भी शामिल था. इंडिया ए ने महज 21 रनों पर अपने दोनों ओपनर खो दिए थे, इसके बाद रियान पराग ने आते ही रनों की बारिश की और शुरुआती झटकों से टीम को निकाला.

रियान पराग महज 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. भले ही वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने इस पारी में स्टाइलिश बैटिंग से सबका दिल जीत लिया.

किसके खिलाफ लगाया शानदार छक्का

रियान ने ओवर पिच गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाया, जिसे देख विरोध टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए. इस छक्के में शानदार टाइमिंग, स्वैग और स्टाइल सबकुछ दिखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंडिया डी के तेज गेंदबाज Vidhwath Kaverappa के खिलाफ रियान ने यह छक्का लगाया, जो पहली पारी का पहला सिक्स भी था.



क्या है मैच का हाल?

इंडिया ए और इंडिया डी के बीच यह मुकाबला अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जबकि मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए पहले बैटिंग कर रही है. खबर लिखे जाने तक 49 ओवरों का खेल हो चुका है. टीम ने 8 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं.

इंडिया ए (प्लेइंग इलेवन)

प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान

इंडिया डी (प्लेइंग इलेवन)

अथर्व तायडे, यश दुबे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा.