VIDEO: Akash Deep ने 9 विकेट लेकर बिखेरा जलवा, 'जादुई गेंद' से दुनिया को किया हैरान, देखें
Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 9 विकेट निकाले. दोनों पारियों में बल्लेबाज उनके खिलाफ संघर्ष करते दिखे. इस मुकाबले में उन्होंने एक जादुई गेंद से वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड किया.
Duleep Trophy 2024: इन दिनों दलीप ट्रॉफी की धूम है. 5 सितंबर से शुरू हुए पहले राउंड में दो मैच हो रहे हैं. एक मैच में इंडिया सी ने इंडिया डी के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की तो वहीं दूसरा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया ए के बीच चल रहा है. चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कमाल की गेंदबाजी की नजारा पेश किया और 9 विकेट लेकर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए.
दरअसल, आकाशदीप इंडिया एक ए का हिस्सा हैं. पहली पारी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया, जिनमें इंडिया बी के बल्लेबाज ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, नवदीप सैनी और यश दयाल का नाम शामिल था, फिर दूसरी पारी में भी आकाशदीप ने कहर बरपाया और पंजा खोलते हुए 5 विकेट झटके. दूसरी पारी में इस बॉलर ने इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन, मुशीर खान, वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर और नवदीप सैनी का विकेट लिया.
दूसरी पारी में जादुई गेंद फेंकी
आकाशदीप ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए एक जादुई गेंद फेंकी, जिस पर इंडिया बी के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पूरी तरह चमका खा गए और क्लीन बोल्ड हुए. आकाशदीप ने गेंद को गुड लेंथ पर फेंका, जो पड़कर अंदर आई और ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई. बल्लेबाज सुंदर पोज करते ही रह गए. आकाशदीप ने सुंदर को दूसरी पारी के 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा.
अब मैच का हाल जानिए...
पहली पारी में इंडिया बी ने 321 रन बनाए. मुशीर खान ने 181 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. फिर इंडिया ए यानी आकाशदीप की टीम के लिए पहली पारी में उन्होंने 4, खलील अहमद ने 2, आवेश खान ने 2 निकेट निकाले. फिर बल्लेबाजो ने मिलकर 231 रन बनाए. सबसे बड़ी पारी केएल राहुल ने खेली, उन्होंने 37 रन बनाए. यानी पहली पारी में आकाशदीप की टीम 90 रनों से पिछड़ गई.
इंडिया ए को मिला 275 रनों का टारगेट
अब बारी थी दूसरी पारी की, जिसमें इंडिया बी 184 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए, उन्होंने 47 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. आकाशदीप की जादुई गेंदबाजी के सामने इंडिया बी के बैटर्स ज्यादा देर टिक नहीं पाए. दूसरी पारी में आकाशदीप ने 5 शिकार, खलील अहमद ने 2, जबकि एक-एक विकेट आवेश खान और तनुश कोटियन को मिला. जिसके बाद आकाशदीप की टीम को 275 रनों का टारगेट मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया ए प्लेइंग 11- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद.
इंडिया बी प्लेइंग 11- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल