menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2024: बर्थडे के दिन हारी गिल की टीम, इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से पीटा

Duleep Trophy 2024: इंडिया-ए का जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 198 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. शुरूआती झटकों के बाद के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और हाफ सेंचुरी लगाई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Duleep Trophy 2024
Courtesy: Social Medai

शुभमन गिल का बर्थडे फीका हो गया है. दलीप ट्रॉफी में उनकी टीम हार गई है. दलीप ट्रॉफी के चौथे दिन इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया.  बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हरा दिया. इंडिया-बी की तरफ यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को 2-2 विकेट झटके. 

इंडिया-ए का जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 198 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. शुरूआती झटकों के बाद के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और हाफ सेंचुरी लगाई. आकाशदीप ने भी 43 रनों की पारी खेली. बाकी के बल्लेबाज नहीं चले. खुद कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरी पारी में भी खामोश रहा. गिल 21 रन ही बना सके. 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन रविवार को इंडिया-बी ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 150 रन से आगे बढ़ाई. टीम  181 रनों पर ढेर हो गई. आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके. 

केएल राहुल ने लगाई फिफ्टी

इंडिया-ए को 275 रनों का टारगेट मिला. शुरुआत खराब रही. टीम ने अपना पहला विकेट 7 रन पर गंवा दिया. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ 99 रन तक ही मयंक, शुभमन गिल, रियान और शिवम समेत 6 विकेट गिर गए और इसने टीम की हार लगभग पक्की कर दी थी. फिर केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी बनाई. राहुल को 57 रन पर मुकेश कुमार ने पंत के हाथों कैच आउट कराया.