शुभमन गिल का बर्थडे फीका हो गया है. दलीप ट्रॉफी में उनकी टीम हार गई है. दलीप ट्रॉफी के चौथे दिन इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हरा दिया. इंडिया-बी की तरफ यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को 2-2 विकेट झटके.
इंडिया-ए का जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 198 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. शुरूआती झटकों के बाद के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और हाफ सेंचुरी लगाई. आकाशदीप ने भी 43 रनों की पारी खेली. बाकी के बल्लेबाज नहीं चले. खुद कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरी पारी में भी खामोश रहा. गिल 21 रन ही बना सके.
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐁 𝐖𝐢𝐧 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
Akash Deep's fighting knock of 43(42) comes to an end as he's run out by a quick-thinking Musheer Khan.
India B beat India A by 76 runs. A fantastic win 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/f3XjnSMrVf
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन रविवार को इंडिया-बी ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 150 रन से आगे बढ़ाई. टीम 181 रनों पर ढेर हो गई. आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके.
इंडिया-ए को 275 रनों का टारगेट मिला. शुरुआत खराब रही. टीम ने अपना पहला विकेट 7 रन पर गंवा दिया. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ 99 रन तक ही मयंक, शुभमन गिल, रियान और शिवम समेत 6 विकेट गिर गए और इसने टीम की हार लगभग पक्की कर दी थी. फिर केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी बनाई. राहुल को 57 रन पर मुकेश कुमार ने पंत के हाथों कैच आउट कराया.