BCCI Review Meeting: भारत को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बैठक बुलाई थी और इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई थी. इसके बाद से ही इस मीटिंग को लेकर कई बड़े-बड़े खुलासे हो चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और खुलासा हुआ है और इस बार एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
दरअसल, भारत के खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट को खेलने के इच्छुक नही हैं और इसकी एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है. बता दें कि भारत को अपने घर पर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और फिर ऑस्ट्रेलिया में भी करारी पाहर मिली. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा, होड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को इस बैठक में शीमिल किया गया था.
बता दें कि इस बैठक में इस बात की चर्चा की गई है कि भारत के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को कोई भी प्राथमिकता नही दे रहे हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को छोड़ सिर्फ आईपीएल पर ध्यान देना चाहते हैं. खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अपने पूरे मन के साथ नही खेल रहे हैां और इसी वजह से भारत को लगतार हार का सामना करना पड़ रहा है.
आीपीएल में खिलाड़ियों को पैसे मिलते हैं और इसके बड़े कॉन्ट्रैक्ट की वजह से वे पूरी शिद्दत के साथ टेस्ट क्रिकेट नही खेलना चाहते हैं. बता दें कि ये एक बहुत ही बड़ा खुलासा है क्योंकि BCCI ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अतिरिक्त राशि देने का वादा किया था लेकिन इसके बाद भी भारत की ये रणनीति भी सफल होती हुई दिखाई नही दे रही है.
दरअसल, भारत के खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट की तरफ ध्यान खींचने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अतिरिक्त इनाम देने का वादा किया था. हालांकि, इसके बाद भी अगर ऐसी बातें सामने आ रही हैं , तो ये क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए चिंता का विषय है.