menu-icon
India Daily

तीसरी बार टूटा टेस्ट चैंपियन बनने का सपना, अब WTC 2025-27 पर नजर, ये है शेड्यूल

भारत दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया. 2019-21 और 2021-23 के फाइनल में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वे दोनों बार ट्रॉफी से चूक गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
team india
Courtesy: Social Media

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत 2019 में हुई थी और इसका उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाना था. इस टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे बड़ी 9 टेस्ट टीमें दो वर्षों तक विभिन्न टेस्ट सीरीज खेलती हैं. इसके बाद, पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आमने-सामने आती हैं. 

अब तक दो सीजन के फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीसरे सीजन का फाइनल 2023-25 में होने वाला है. हालांकि, भारत दोनों बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया. 2019-21 और 2021-23 के फाइनल में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वे दोनों बार ट्रॉफी से चूक गए. अब भारत की नजरें आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पर हैं, जिसका फाइनल 2025 के बाद खेला जाएगा. भारत का फाइनल में पहुंचान मुश्किल है. 

भारत का शेड्यूल

भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सीजन में एक बार फिर से चोटी पर चढ़ने के लिए तैयार है. आगामी सीजन में भारत का मुकाबला विभिन्न टेस्ट टीमों से होगा, जिसमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह की सीरीज शामिल होंगी. भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में अपनी ताकतवर टीम के साथ मैदान पर उतरने का पूरा मौका मिलेगा.

भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. 20 जून से 4 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज को होस्ट करेगी. नवंबर 2025 में ही भारत को साउथ अफ्रीका को भी होस्ट करना है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारत का पूरा शेड्यूल

24 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2 टेस्ट मैच

नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका का भारत दौरा, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

अगस्त 2026 में श्रीलंका दौरे पर भारत, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा

जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 5 टेस्ट मैच की सीरीज