menu-icon
India Daily

डी गुकेश की जीत पर उठे सवाल, रूस चेस अध्यक्ष का बड़ा आरोप, कहा- जानबूझकर हारे डिंग लिरेन

विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके डिंग लिरेन की डी. गुकेश के खिलाफ हार को फिलाटोव ने "संदिग्ध" करार दिया. रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, फिलाटोव ने कहा, 'डिंग लिरेन का प्रदर्शन समझ से बाहर है. इस तरह की स्थिति में हारना एक प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी के लिए भी मुश्किल है. यह हार जानबूझकर की गई प्रतीत होती है और इसकी गहन जांच की जरूरत है.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
D Gukesh

भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने सबसे कम उम्र में चेस की विश्व चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन रूस के शतरंज महासंघ के अध्यक्ष आंद्रे फिलाटोव ने फाइनल मुकाबले में गुकेश के चीनी प्रतिद्वंद्वी रहे डिंग लिरेन की हार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि डिंग लिरेन जानबूझकर गुकेश से हारे और इसकी जांच होनी चाहिए.

डिंग लिरेन की हार पर विवाद

विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके डिंग लिरेन की डी. गुकेश के खिलाफ हार को फिलाटोव ने "संदिग्ध" करार दिया. रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, फिलाटोव ने कहा, 'डिंग लिरेन का प्रदर्शन समझ से बाहर है. इस तरह की स्थिति में हारना एक प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी के लिए भी मुश्किल है. यह हार जानबूझकर की गई प्रतीत होती है और इसकी गहन जांच की जरूरत है.'

FIDE और अन्य विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) के अध्यक्ष अर्काडी द्वोर्कोविच ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि खेलों में गलतियां स्वाभाविक हैं. उन्होंने कहा, 'खेलों में गलतियां होती हैं, यही खेल का रोमांच है. हर खिलाड़ी गलती करता है, और यह खेल की प्रकृति का हिस्सा है.' गैरी कास्पारोव, जो गुकेश की जीत के प्रशंसक रहे हैं, ने भी इस विवाद को महत्वहीन बताया. उन्होंने गुकेश की तारीफ करते हुए कहा, 'गुकेश ने शानदार तैयारी की और जीत उन्हीं की हुई, जो बेहतर खेले. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक साल है, और वाकई शतरंज अपने उद्गम स्थल पर लौट आया है.'

डी. गुकेश ने दिया जवाब
डी. गुकेश ने इस विवाद पर संयमित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'हर खेल में गलतियां होती हैं. विश्व चैंपियनशिप मैच केवल खेल कौशल से नहीं, बल्कि खिलाड़ी के चरित्र और इच्छाशक्ति से भी तय होते हैं. मैंने अपनी इच्छाशक्ति और मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया.' गुकेश ने खेल भावना का परिचय देते हुए डिंग लिरेन को उनकी कोशिशों के लिए बधाई दी.