Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेन इन ब्लू को अपनी कप्तानी में दो आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिला दी है. रोहित ने लगातार भारत को दो आईसीसी टूर्नामेंट के पाइनल में पहुंचाया और जीत दिलाई. ऐसे में अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि रोहित शर्मा, कपिल देव और एमएस धोनी में से भारत का बेहतर कप्तान कौन है? इसको लेकर अब बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इन तीनों खिलाड़ियों की कप्तनी को लेकर बड़ा दावा किया है. बता दें कि धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को तीन आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है. ऐसे में अब रोहित भी उनसे बहुत अधिक पीछे नहीं हैं और शर्मा ने भारत को दो ट्रॉफी में जीत दिला दी है.
क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि " रोहित शर्मा सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और इसमें किसी को संदेह नहीं है. वे एक लेजेंडरी विरासत को छोड़कर जा रहे हैं और उन्होंने भारत के खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव किया है. इससे पहले कपिल देव और धोनी ने भी ऐसा ही किया था. " ऐसे में कार्तिक का मानना है कि रोहित भी धोनी और कपिल की लीग में शामिल हैं.
रोहित के संन्यास पर बात करते हुए दिनेश ने कहा कि " रोहित शर्मा के ये व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वे अपनी चीजों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं. वे जब चाहेंगे, तब संन्यास लेना चाहेंगे."
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
भारतीय मीडिया में ऐसी अफवाहें आई थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और रोहित ने रिटायरमेंट लेने से मना कर दिया. ऐसे में अब पता चला है कि वे वर्ल्ड कप 2027 तक भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.