वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. वैभव को नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा. हालांकि ऑक्शन के अगले दिन ही उनकी उम्र को लेकर विवाद हो गया है. आरोप लग रहा है कि उनकी उम्र 13 साल नहीं है सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि वह इस वक्त 15 साल के होंगे.
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा IPL में सबसे कम उम्र में नीलामी में शामिल होने के बाद से ही जमकर हो रही थी. अब उम्र विवाद के बाद उनके पिता ने आरोपों का जवाब दिया है. उनके पिता ने कहा कि जो जानकारी दी गई है बिलकुल सही है. उनके पिता संजीव ने कहा कि वैभव जब साढ़े 8 साल के थे उस वक्त से ही BCCI के बोन टेस्ट से गुजर रहे हैं. उनका डेब्यू भारत की अंडर-19 टीम में हो चुका है. उम्र को लेकर चल रही बातों से हमें कोई डर नहीं. अगर जरूरत पड़ी तो वैभव फिर से इसे लेकर टेस्ट कराने को तैयार हैं.
30 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा बैटर को एक करोड़ दस लाख रुपये की बोली लगाकर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. उन्होंने कहा कि वो अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 जिला ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस भी ले आता था.
इस बीच, सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जो राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के रूप में वापस लौटे हैं. उन्हें संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा. वैभव घरेलू सर्किट में काफी धमाल मचा चुके हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाजी ने बहुत कम उम्र में ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.