IPL 2025

ऋषभ पंत की संजीव गोयनका ने लगा दी क्लास! KL राहुल से भी बुरे पिटे कप्तान पंत? क्या है सच्चाई खुद देखिए

DC Vs LSG IPL 2025 Rishabh Pant Sanjiv Goenka: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से हराकर जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की है. हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और पंत के बीच हुई बातचीत की तस्वीर सामने आई है.

Imran Khan claims
Social Media

DC Vs LSG IPL 2025 Rishabh Pant Sanjiv Goenka: सोमवार को वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स के दो लड़कों ने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली. आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बैट से ऐसा कमाल दिखाया कि लखनऊ के नवाब देखते ही रह गए. और नवाबों को हार के साथ इस आईपीएल की शुरुआत करनी पड़ी. हार के बाद एक तस्वीर आई. यह तस्वीर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की थी. एक फैन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा कि संजीव गोयनका पंत को ट्रीटमेंट दे रहे हैं. हालांकि, यह मजाकिया अंदाज में है. लेकिन इस तस्वीर ने पिछले सीजन की यादें ताजा कर दी. पिछले सीजन एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल के साथ कुछ ऐसा ही किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं चली थी कि कप्तान को मालिक ने डांटा. अब वही ऋषभ पंत के साथ हुआ या नहीं यह अपने आप में एक सवाल है. 

रिषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा था. उनसे टीम के मालिक को बहुत उम्मीदें हैं.  विकेटकीपर को LSG के मालिक संजीव गोयनका ने शानदार स्वागत किया, और उन्होंने उम्मीद जताई कि पंत फ्रेंचाइजी को उस ऊंचाई तक ले जाएंगे, जहां KL राहुल नहीं पहुंचा पाए थे. हालांकि, पहले मैच के बाद जो तस्वीर निकलकर सामने आई है वह बहुत कुछ बयां कर रही है. 

LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह जीत दिल्ली के लिए शानदार रही, क्योंकि वे पूरे मैच में पिछड़े हुए थे, लेकिन पंत और उनके गेंदबाजों की कुछ गलतियों ने LSG के फैंस को निराश कर दिया.

इसलिए, यह कहना कि संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच किसी तरह का झगड़ा है, एक बढ़ा-चढ़ा हुआ दावा है और इसके लिए और अधिक जानकारी की आवश्यकता है. फिलहाल दोनों के बीच सब ठीक है और वे अगले मैच में अपनी किस्मत बदलने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

LSG का अगला मुकाबला SRH से 27 मार्च को होगा, और उन्हें अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा अगर वे अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं.

India Daily