menu-icon
India Daily

क्या धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से मांगा 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता? जानें क्या है पूरी सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं. दोनों पिछले 1.5 साल से अधिक समय से अलग-अलग रह रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Did Dhanashree Verma ask for alimony of Rs60 crore from Yuzvendra Chahal
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक ले रहे हैं. धनश्री के वकील ने बताया कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. इन सबके बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा है. ये खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर फैल रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है. 

क्या है सच?

कुछ दिनों पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि धनश्री वर्मा ने अपने तलाक के बदले 60 करोड़ रुपये की भारी रकम की मांग की है. इस अफवाह को लेकर धनश्री के परिवार ने एक स्पष्ट बयान जारी किया है. उनके परिवार ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार और गलत बताया. उनका कहना था कि "हमारी ओर सेइस तरह की कोई मांग नहीं की गई है और न ही कभी कोई ऐसी रकम प्रस्तावित की गई है. यह पूरी तरह से गलत है. इस तरह की जानकारी फैलाना सिर्फ गलतफहमियां पैदा करता है."

क्या तलाक हो चुका है?

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक पहले ही हो चुका है, लेकिन धनश्री के वकील ने इन खबरों को भी खारिज किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि तलाक के मामले में अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. यह मामला अभी भी न्यायालय में है और कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है.

धनश्री वर्मा के के वकील ने तलाक पर क्या कहा?

धनश्री के वकील, अदिति मोहन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से कहा कि चूंकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कोई भी टिप्पणी करना अब उचित नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे बिना सत्यापन के ऐसी खबरें न फैलाएं, जिससे केवल अफवाहें और भ्रम उत्पन्न हों.

हाल ही में, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा, "ईश्वर ने मुझे अनगिनत बार बचाया है, जिनका मुझे पता भी नहीं है. धन्यवाद भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए." वहीं, धनश्री वर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में विश्वास के बारे में लिखा. उन्होंने कहा, "ईश्वर के पास वह शक्ति है कि वह हमारी चिंताओं और कष्टों को आशीर्वाद में बदल सके. यदि आज आप किसी चीज़ से तनावित हैं, तो यह जानिए कि आपके पास एक विकल्प है. आप या तो चिंता कर सकते हैं, या फिर अपनी सारी चिंता ईश्वर के हवाले कर सकते हैं."