menu-icon
India Daily

टीम में सिलेक्ट होते ही किया धमाका, 38 गेंदों में खेली तूफानी पारी, अब इंग्लैंड के खिलाफ करेगा विकेटकीपिंग!

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें 4 स्पिनर और 3 विकेटकीपर शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Dhruv Jure

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें 4 स्पिनर और 3 विकेटकीपर शामिल हैं.

ध्रुव जुरेल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वह 22 साल के हैं और घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

जुरेल ने टेस्ट टीम में जगह मिलने के एक दिन बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने 38 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 50 रन बनाए.

प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा. इंग्लैंड लॉयंस ने पहली पारी में 233 रन बनाए. जवाब में इंडिया ए ने 462 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 111 रन, सरफराज खान ने 96 रन और श्रीकर भरत ने 64 रन बनाए. जुरेल ने भी 50 रन बनाए.

ध्रुव तूफानी बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस बार भी महज 38 गेंदों पर ये पारी खेली. 

जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.

जुरेल के टेस्ट टीम में चयन से भारतीय क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर है.