IPL 2025: आईपीएल 2025 में भले ही एमएस धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान न हों, लेकिन उनकी मैदान पर मौजूदगी का प्रभाव टीम पर आज भी उतना ही मजबूत है. रुतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनने के बावजूद, स्टंप्स के पीछे धोनी की मौजूदगी टीम के लिए संजीवनी बनी का काम करती है. खासकर उस समय जब डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की बात आती है.
आईपीएल 2025 के शुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ धोनी ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों कप्तान और गेंदबाज उनके फैसलों पर आंख मूंदकर भरोसा करते है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी का सटीक निर्णय
18वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद मिशेल सेंटनर के पैड पर लगी, लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने आउट देने से इनकार कर दिया. एलिस पूरी तरह आश्वस्त थे कि बल्लेबाज आउट हो चुका है. इसी बीच, धोनी ने अपना जादू दिखाया. उन्होंने बिना किसी हड़बड़ी के अपने शांत अंदाज में DRS लेने का इशारा किया, और उनकी अनुभवी निगाहों ने फिर एक बार सही फैसला किया.
धोनी के फैसले पर एक बार फिर लगी मुहर
जैसे ही रिप्ले स्क्रीन पर आया, यह साफ हो गया कि गेंद मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी. अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा, और MI ने डेथ ओवर में एक बहुमूल्य विकेट गंवा दिया. धोनी के पास यह निर्णय लेने के लिए सिर्फ कुछ सेकंड थे, लेकिन उनकी बेहतरीन क्रिकेटिंग समझ और तेजी से फैसले लेने की क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अब भी CSK की सबसे बड़ी ताकत हैं.
धोनी और DRS का एक अटूट रिश्ता
धोनी का DRS लेने का रिकॉर्ड लगभग परफेक्ट माना जाता है, जिसे फैंस ने "धोनी रिव्यू सिस्टम" तक कहते हैं.उनकी सटीकता और शांत दिमाग उन्हें क्रिकेट के मैदान पर आज भी सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक बनाते है.