IND vs ENG: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने 64 रन और पारी से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए नया इतिहास अपने नाम किया है. धर्मशाला जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो गया. समापन भारतीय टीम ने जीत के साथ ही किया. सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए भारत पर आगे थी, लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और फिर राजकोट, रांची, धर्मशाला में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम किया.
अंतिम रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला टेस्ट हारने के बाद टीम बाकि के चार मैच को जीत कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. वहीं पूरे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो आखिरी बार 112 साल पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया ने किया था. जबकि पहली बार साल 1912 में इंग्लैंड ने ऐसा कमाला किया था. जब पहला मैच हारने के बाद बाकि के चार मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम किया था.
धर्मशाला में भारत को मिली शानदार जीत
धर्मशाला टेस्ट की बात करें तो मेहमान टीम इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर ऑल आउट हुई. जिसके बाद पहली पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम 477 की पारी खेलकर पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 259 रनों की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 195 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसी के साथ ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हार मिली.