menu-icon
India Daily

हरियाणा में रहकर मां-बाप की सेवा करना चाहते थे चहल लेकिन धनश्री को नहीं था मंजूर? तलाक की असली वजह आ गई सामने

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason: चहल और धनश्री वर्मा के बीच हुए तलाक के पीछे की एक और वजह सामने आई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason she wanted to settle in Mumbai
Courtesy: Social Media

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. 20 मार्च को कोर्ट ने आधिकारिक रूप से दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी. दोनों के तलाक को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई थी. कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि धनश्री को कम्पैटिबिलिटी इशू था इसी वजह से उन्होंने चहल से तलाक लिया. इसी रिपोर्ट सपोर्ट करते हुए एक नई मीडिया रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि चहल अपने होमटाउन हरियाणा में रहना चाहते थे लेकिन धनश्री मुंबई में ही रहना चाहती थीं. 

चहल और धनश्री के बीच क्यों हुआ तलाक?

एक रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा वर्मा हरियाणा आ गए थे. दोनों यहीं रह रहे थे. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही धनश्री ने कहा कि वह मुंबई में रहना चाहता है. लेकिन इस पर चलह नहीं माने. चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में ही रहना चाहते थे. वह चाहते थे कि उनके साथ उनकी पत्नी धनश्री भी रहें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

शादी के बाद दोनों हरियाणा में रहने लगे थे. जरूरत पड़ने पर मुंबई आते थे. लेकिन कुछ दिनों बाद धनश्री ने चहल से कहा कि वह मुंबई में ही शिफ्ट होना चाहती हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच मतभेद पैदा हुए और दोनों के बीच तलाक हो गया. 

एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक के एवज में युजवेंद्र चहल एलिमनी के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये दिए. रिपोर्ट की मानें तो चहल 2.37 करोड़ रुपये तलाक के पहले ही दे चुके थे. और बाकी के पैसे चहल ने तलाक पूरा होने के बाद दिया.  

IPL खेल रहे हैं चहल

युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल में भाग ले रहे हैं. वह पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. पंजाब और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में चलह ने 3 ओवर में 34 रन दिए थे. हालांकि, उन्हें विकेट नहीं मिला.