menu-icon
India Daily

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए बॉस, जानें चुनने के पीछे क्या है वजह?

देवजीत सैकिया की बात करें तो वो असम की तरफ से कुछ क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. साल 2018 में क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में आए. उन्होंने बताया था कि वो मजबूरी में क्रिकेट से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस क्षेत्र में आए.

Devajit Saikia
Courtesy: Social media

1 दिसबंर को जय शाह के पद छोड़ने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. अब उन्हें स्थाई तौर पर बीसीसीआई का सचिव बना दिया गया है. बीसीसीआई के संविधान में ये प्रावधान है कि किसी भी खाली पद को 45 दिनों के भीतर एसजीएम की मीटिंग बुलाकर भरा जाना अनिवार्य है. रविवार को इसी प्रावधान के तहत बैठक हुई और 43वें दिन में सैकिया को नई जिम्मेदारी के लिए चुना गया. 

सैकिया के साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में बोर्ड का नया कोषाध्यक्ष चुना गया. भाटिया आशीष शेलार की जगह लेंगे. जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों का चुनाव निर्विरोध हुआ. आइए आपको बताते हैं कि देवजीत सैकिया कौन हैं जिन्हें बीसीसीआई ने नया सचिव बनाया है.

 

देवजीत सैकिया हैं क्रिकेटर
देवजीत सैकिया की बात करें तो वो खुद एक क्रिकेटर है. वो असम की तरफ से खेल चुके हैं. हालांकि उनका क्रिकेटिंग करियर काफी छोटा रहा है. उन्होंने साल 1990-91 के बीच मात्र चार फर्स्ट क्लास मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 53 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी हासिल किए. 28 साल की उम्र में वो वकील बन गए और गुवाहाटी हाईकोर्ट में वकालत करने लगे.

2016 में किक्रेट प्रशासन की दुनिया में रखा कदम
55 साल के देवजीत सैकिया ने साल 2016 में क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में कदम रखा. उनका कहना है कि वह कभी भी क्रिकेट प्रशासन में नहीं रहना चाहते थे. लेकिन असम के क्रिकेट प्रशासन में भ्रष्टाचार देखने के बाद उन्होंने यह भूमिका निभाने का फैसला किया और क्रिकेट की भलाई के लिए मजबूरी में पद संभाला. पिछले साल उन्होंने प्रसारकों के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया.

रोहित गंभीर के साथ की मीटिंग

बीसीसीआई के नए सचिव सैकिया और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने शनिवार को मुंबई के फाइव स्टार होटल में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.