menu-icon
India Daily

38th National Games: देव कुमार मीना ने पोल वॉल्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण जीता

मध्य प्रदेश के देव कुमार मीना ने सोमवार को यहां पुरुष पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Dev Kumar Meena
Courtesy: x

मध्य प्रदेश के देव कुमार मीना ने सोमवार को यहां पुरुष पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. राष्ट्रीय खेलों के एथलेटिक्स स्पर्धा के तीसरे दिन कुल आठ स्वर्ण पदक दांव पर लगे थे, जिनमें से पंजाब ने तीन, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, सेना, तमिलनाडु और मेजबान उत्तराखंड ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता.

उन्नीस वर्षीय देव कुमार मीना ने अपने 2023 के खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और एस शिवा के 5.31 मीटर के पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. एस शिवा ने यह रिकॉर्ड 2022 के गुजरात राष्ट्रीय खेलों में स्थापित किया था. इससे पहले, देव का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5.20 मीटर था, जो उन्होंने पिछले साल पटना में इंडिया ओपन अंडर-23 प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतते हुए दर्ज किया था.

तमिलनाडु के जी रीगन (5.00 मीटर) ने रजत पदक जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार (5.00 मीटर) कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे.

अनुष्का यादव ने महिला तार गोला फेंक में बनाया नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने महिला तार गोला फेंक में 62.89 मीटर का शानदार प्रदर्शन कर खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इससे पहले, यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश की ही तान्या चौधरी के नाम था, जिन्होंने 2023 के राष्ट्रीय खेलों में 62.47 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण जीता था. इस बार तान्या 59.74 मीटर के साथ रजत पदक तक ही सीमित रह गईं, जबकि नंदिनी (58.89 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया.

तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गोला फेंक में बाजी मारी

पुरुष गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पंजाब के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 19.74 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता. गत विजेता मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल (19.38 मीटर) को रजत और पंजाब के प्रभकृपाल सिंह (19.04 मीटर) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

अन्य स्पर्धाओं में विजेता

100 मीटर बाधा दौड़ विजेता ज्योति याराजी (आंध्र प्रदेश) ने अपनी हीट 23.85 सेकेंड में पूरी कर 200 मीटर फाइनल में जगह बनाई. सेना के सुमित कुमार ने 8 मिनट 46.26 सेकेंड के समय के साथ पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ का स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम (गिटसन धर्मारे, आकाश बाबू, वासन, अश्विन कृष्णा) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में उत्तराखंड की अंकिता ने 9 मिनट 53.63 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. महिला त्रिकूद स्पर्धा में पंजाब की निहारिका वशिष्ठ ने 13.37 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.
महिला 4x400 मीटर रिले टीम (पंजाब) ने रमनदीप कौर, ट्विंकल चौधरी, किरणपाल कौर और रशदीप कौर की शानदार टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता.