WPL 2024, Gujarat Giants vs UP Warriorz: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला काफी रोचक रहा. मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 8 रनों से शिकस्त दी.
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और यूपी की ओर से खेल रहीं दीप्ती शर्मा की ऑलराउंडर पारी बेकार चली गई. दीप्ती ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने उसपर पूरी तरह से पारी फेर दिया.
मूनी और वोल्वार्ड्ट ने की शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने बेहतरीन शुरुआत की. टीम की ओपनर बल्लेबाज और टीम की कप्तान बेथ मूनी ने बेहतरीन पारी खाली. मूनी ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 52 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. वहीं वोल्वार्ड्ट ने भी 47 रनों की पारी खेली. दोनों की पारी के दम पर ही गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए. वहीं दीप्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि सोफी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
दीप्ती और पूनम की बीच 109 रनों की अटूट साझेदारी
गुजरात द्वारा 153 रनों के दिए हुए लक्ष्य का पिछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बहुत ही बेकार रही. टीम ने अपना जहां अपना तीन विकेट महज 4 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. वहीं 16 रन पर चौथा और 35 रन पर पांचवां विकेट गवां दिया. हालांकि इस दौरान एक छोर पर दीप्ती शर्मा बनी हुई थी. इसके बाद तो दीप्ती और पूनम खेमनार के बीच अटूट साझेदारी हुई. जहां एक तरफ दीप्ती ने 60 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. वहीं पूनम ने 36 गेंद में 36 रनों की नाबाद पारी खेली.
हालांकि दीप्ती और पूनम की इस 109 रनों की साझेदारी बेकार चली गई. क्योंकि अंतिम में यूपी को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली शबनम शकील ने 4 ओवर में महज 11 रन देक 3 विकेट अपने नाम किए. इसी वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया.