पंत को लगाया 1.6 करोड़ का चूना...खुद को बताता था सीनियर IPS अधिकारी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर ठग
Mrinank Singh Arrested: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 1.6 करोड़ का चूना लगाने वाले शातिर ठग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानिए..
नई दिल्ली: दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने मृणांक सिंह नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है. जिस पर दिल्ली स्थित ताज पैलेस होटल के मालिक से लेकर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और कई मॉडल्स से ठगी करने का आरोप है. मृणांक खुद को हरियाणा का अंडर19 क्रिकेटर बताता है, जो बाद में शातिर ठग बन गया. हालांकि अब वह पुलिस की हिरासत में है.
दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मृणांक सिंह हरियाणा का रहने वाला है. वह वहां का अंडर-19 क्रिकेटर रहा है. इसके बाद वह शातिर ठग बन गया. पहले मृणांक ने दिल्ली के ताज पैलेस होटल को साल 2022 में 5,53,000 रुपये का चूना लगाया. उसने होटल में एक कमरा लिया था और खुद को कर्नाटक का वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताया था.
कई होटलों को चूना लगाया
मृणांक सिंह पर आरोप है कि उसने अपने आपको IPL की टीम मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी भी घोषित किया था. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इस ठग ने देश भर में कई लग्जरी होटलों के मालिकों और मैनेजरों को इसी तरह के झांसे में फंसाकर ठगा है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उसका शिकार बने.
पंत को ऐसे बनया था अपना शिकार
आज से करीब 2 साल पहले ऋषभ पंत ने खुद के साथ हुई 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृणांक सिंह ने पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच दिया था और चेक बाउंस के जरिए 1.6 करोड़ की ठगी कर ली थी. उस वक्त पंत से इस ठग ने कहा था कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण आदि का बिजनेस शुरू किया है. इसलिए वह कम दामों में सस्ती घड़ियां बेच रहा है. इस तरह पंत उसके झांसे में आए थे.
कैसे पकड़ा गया ठग मृणांक
धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस मृणांक की तलाश में थी. बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उस समय अरेस्ट किया जब वह हांगकांग जाने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो उसे खुद को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन मोबाइल की चेकिंग के दौरान उसकी पोल पट्टी खुल गई.
आखिर क्यों ठग बन गया मृणांक सिंह
पुलिस ने बताया कि ठग मृणांक सिंह को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. वह महंगे से महंगे रेस्तरां में खाना खाता था. वह फाइव स्टार होटलों में रहता था.