menu-icon
India Daily

IPL 2025 के बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी रैकेट का किया भंडाफोड़, हैदराबाद और गुजरात की टीम से निकला कनेक्शन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पहाड़गंज इलाके से क्रिकेट सट्टाबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये सभी लोग हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में सट्टा लगा रहा थे और फिर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

IPL 2025, SRH vs GT
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच लगातार जारी है. अब तक इसमें 20 मुकाबले खेले गए हैं और कुछ मैच बेहद ही रोमांचक रहे हैं. हालांकि, इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, उन्होंने क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे एक रैकेट का खुलासा किया है. बता दें कि क्रिकेट में सट्टा को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं और इसी बीच अब एक बार फिर  से इस तरह की खबर सामने आई है. 

बता दें कि क्रिकेट में सट्टेबाजी का साया हमेशा से ही मंडराता रहा है और समय-समय पर इसको लेकर एक्शन लिए जाते रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी बेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान सट्टा लगाने की खबर सामने आई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज से कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने किया सट्टेबाजी का किया भंड़ाफोड़

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इससे बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें कि आरोपियों के पास से कुछ इलेक्ट्रानिक सामान जैसे कि लैपटॉप, टेबलेट, और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए थे. इसके अलावा उनके पास से कुछ नोटबुक भी मिले, जिसमें खिलाड़ियों के आंकड़े और अन्य तरह के डेटा लिखे हुए थे. 

इसके लिए सट्टेबाज ऑनलाइल कॉल करते थे और इसको लेकर लाइव मैच के दौरान भविष्यवाणी की जाती थी. पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस रैकेट का संचालन विजय नाम का व्यक्ति करता था, जबकि रहने के लिए मोहित नाम के आरोपी ने स्थान दिया था.

हैदराबाद बनाम गुजरात मुकाबले में लगा था सट्टा

बता दें कि 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में हैदराबाद ने 152 रन बनाए थे और फिर गुजरात ने 7 विकेट से इश मुकाबले को अपने नाम किया था. इसी मैच को लेकर सट्टेबाजों ने सट्टा लगाया था.

Topics