menu-icon
India Daily

MIW vs DCW: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को दी मात, ब्रंट की पारी गई बेकार 

महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MIW vs DCW
Courtesy: x

महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए मुंबई इंडियंस को 19.1 ओवर में 164 रन पर समेट दिया. मुंबई के लिए नेट स्किवेर ब्रंट ने नाबाद 80 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मुंबई इंडियंस की पारी: स्किवेर ब्रंट और हरमनप्रीत का दमदार प्रदर्शन
नेट स्किवेर ब्रंट ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 80 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे. हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.
राधा यादव के आठवें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बटोरे. मुंबई ने 10 ओवर में 87 रन बना लिए थे, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की.

दिल्ली की गेंदबाजी: शिखा पांडे का कमाल

शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए और मुंबई को शुरुआती झटके दिए. उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों - हीली मैथ्यूज (0) और यास्तिका भाटिया (11) को पवेलियन भेजा.
मिन्नू मनी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर एक विकेट लिया. एलिसे कैप्सी ने एक ओवर में 19 रन दिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने मुंबई की रफ्तार को थामे रखा. दिल्ली के गेंदबाजों ने 59 रन के भीतर 8 विकेट लेकर मुंबई को 19.1 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट कर दिया.

दिल्ली की पारी: शेफाली वर्मा की तेज़तर्रार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में 43 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दी. दिल्ली ने 60 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन 16 रन के भीतर चार विकेट खो दिए. मुंबई इंडियंस ने मजबूत वापसी की और जीत के करीब पहुंच गई थी।
एलिसे कैपसी (16), अनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) बड़ी पारियां खेलने में विफल रहीं. निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर दिल्ली को जीत तक पहुंचाया.

आखिरी ओवर का रोमांच: राधा यादव का छक्का और अरूंधति यादव का विजयी शॉट
दिल्ली को आखिरी 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे और चार विकेट शेष थे. नौवें नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ा और निकी ने चौका लगाकर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचाया. पांचवीं गेंद पर निकी आउट हो गईं, लेकिन अरूंधति यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई.

मुंबई की हार, स्किवेर ब्रंट की पारी बेकार 

नेट स्किवेर ब्रंट की 80 रन की नाबाद पारी और हरमनप्रीत कौर की 42 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज विफल रहे. दिल्ली कैपिटल्स की सटीक गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी ने मुंबई को हार का मुख दिखाया.