IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने 3 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच को अपने कोचिंग स्टॉफ में शामिल किया है. बता दें कि दिल्ली का नाम उन टीमों में शामिल है, जो अब तक आईपीएल का खिताब एक भी बार नहीं जीत सकी है. इस फ्रैंचाइजी ने साल 2020 में मात्र एक बार फाइनल में जगह बनाई है.
हालांकि, दिल्ली ने इस बार टाइटल को अपने नाम करने के लिए तमाम तरह की कोशिशें की हैं और उन्होंने टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके बाद अब टीम ने कोचिंग स्टॉफ में भी एक ऐसे कोच को शामिल किया है, जो 3 बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. इस तरह से फ्रैंचाइजी की नजरें पहली बार ट्रॉफी जीतने पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मॉट ने लंबे समय तक काम किया और उनकी कोचिंग में कंगारू टीम ने 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में साल 2010 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे. तो वहीं 2015 विश्व कप में आयरलैंड के कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे.
अब दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और वे टीम को अपने कोचिंग के अनुभव से चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इससे पहले रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया है और अब मॉट दिल्ली के नए हेड कोच हेमंग बदानी की सहायता करते हुए नजर आने वाले हैं. मॉट को टीम का असिसटेंट कोच चुना गया है.
बता दें कि इससे पहले भी वे आईपीएल में कार्य कर चुके हैं और ये पहला मौका नहीं है, जब वे इस लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले आईपीएल के शुरूआती दो सीजन 2008 और 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में कार्य किया था और अक बार फिर से वे दिल्ली में यही भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.