DCW Vs GGW LIVE Streaming WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ी कप्तान के रूप में आमने-सामने होंगी. एक ओर गुजरात जायंट्स वुमने तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है. DCW की कमान मेग लनिंग और GGTW की कमान एश्ले गार्डनर के हाथों में हैं. दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ जीतना चाहेंगी. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों को ही जीत का इंतजार है. ऐसे में यह मैच बहुत ही जोरदार होने वाला है. आइए जानते हैं कि आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकॉस्ट कहां देख सकते हैं.
DCW Vs GGW के बीच यह मुकाबला मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
WPL 2025 का 10वां मैच गुजरात जायंट्स वुमेन और दिल्ली कैपिटल्स वुमेन के बीच यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा.
आज के इस रोमांचक मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर दोनों पर देखा जा सकता है. टेलीकॉस्ट की बात करें तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव टेलीकॉस्ट देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप इस मुकाबले को जिओ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.
कैसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अन्नाबेल सॉथरलैंड, जेस जोनासेन, मरीज़ान्न काप, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मानी
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वरड्ट, डीयांद्रा डोटिन, सिमरन, दयालन हेमलता, एशली गार्डनर (कप्तान), शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सायली सचरे, प्रिय मिश्रा, काशवी गौतम.