DC vs RCB WPL 2025: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से रौंदा, कप्तान मंधाना और डेनी व्याट की जोड़ी ने मचाया धमाल
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से मात दी.
DC vs RCB WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से मात दी. इस जीत में कप्तान स्मृति मंधाना और डेनी व्याट की जबरदस्त साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. रेणुका सिंह ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की.
जेमिमा और सारा का संघर्ष, बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
दिल्ली की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. जेमिमा के अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाईं, बाकी बल्लेबाज RCB के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. टीम ने पावर प्ले में 55 रन बनाए, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
स्मृति और डेनी की ताबड़तोड़ शुरुआत
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को स्मृति मंधाना और डेनी व्याट ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 81 रन (10 चौके, 3 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली. डेनी व्याट ने 33 गेंदों में 42 रन (7 चौके) बनाए और पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की.
स्मृति मंधाना का तेजतर्रार अर्धशतक
स्मृति ने 27 गेंदों में अपना सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने जेस जोनासेन और मारिजेन कैप के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए. हालांकि, शिखा पांडे की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने RCB की जीत को लगभग पक्का कर दिया था.
रिचा घोष ने छक्के से दिलाई जीत
लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी RCB को रिचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति रेड्डी पर छक्का लगाकर 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बनाते हुए आसान जीत दिलाई.
दिल्ली की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हो गईं, जबकि मेग लेनिंग (17) और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन, रेणुका और जॉर्जिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दिल्ली का मध्यक्रम बिखर गया.
RCB की लगातार दूसरी जीत
RCB ने इस जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार सुधरता जा रहा है और वे टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार बनकर उभरी हैं.