menu-icon
India Daily

DC vs MI WPL Final, Live Streaming: कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला? प्लेइंग 11 से लेकर मौसम और पिच रिपोर्ट तक देखें सभी जानकारी

DC vs MI WPL Final 2025, Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने आने वाली है. दिल्ली ने टेबल टॉप कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी. तो वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात को हराया और फाइनल में दूसरी बर अपनी जगह पक्की की.

auth-image
Edited By: Praveen
WPL 2025 Final
Courtesy: @wplt20

DC vs MI WPL Final 2025, Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने आने वाली है. दिल्ली ने टेबल टॉप कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी. तो वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात को हराया और फाइनल में दूसरी बर अपनी जगह पक्की की. दिल्ली ने अब तक खेले गए तीनों संस्करण के फाइनल में जगह बनाई है.

इसके अलावा मुंबई ने पहले सीजन में फाइनल में दिल्ली को हराया था और पहली बार चैंपियन बनी थी. दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. ऐसे में वे इस बार चैंपियन बनना चाहेंगी, जबकि मुंबई की टीम दूसरी बार ट्रॉफी के लिए अपना जोर लगाएगी.

कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला?

यह रोमांचक मुकाबला 15 मार्च 2025 को ब्राबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे IST पर होगा.

कहां पर देख सकते हैं मुकाबला

इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. आप इसके एप्प और वेबसाइट दोनों पर ही देख सकते हैं.

मुकाबले के लिए कैसी होगी पिच

ब्राबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए  जानी जाती है. यहां बॉलीवुड-शैली की रन-फेस्ट हो सकती है, जहां दोनों टीमों से उच्च स्कोर की उम्मीद की जा रही है. इस मैदान पर, ऐतिहासिक रूप से, जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, उसे फायदा होता है. WPL 2025 के दौरान, ब्राबोर्न स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी तीन मैचों में जीत हासिल की है, इसलिये टॉस भी महत्वपूर्ण होगा.

फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम

मुंबई का मौसम 15 मार्च 2025 को साफ रहने की संभावना है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसलिए, खिलाड़ी और दर्शक दोनों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, और यह मैच धीमे-धीमे बढ़ने की संभावना है.