DC vs MI, WPL 2025 Final: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. ये खिताबी जंग आज यानी 15 मार्च को होने वाली है. ऐसे में फाइनल मैच से पहले हम इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर इस टूर्नामेंट में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है. बता दें कि इस पूरे सीजन के दौरान दिल्ली ने शानदार केल दिखाया हैऔर इसी वजह से फाइनल में हैं.
दिल्ली ने डब्ल्यूपीएल के बर सीजन में शानादार खेल दिखाया है और इसी वजह से वे लगातार तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेल रही हैं. हालांकि, टीम ने एक बार भी अब तक फाइनल मुकाबला नहीं जीत सकी है. ऐसे में देखना चिलचस्प होगा कि इस बार वे ट्रॉफी उठाते हैं या फिर मुंबई की टीम दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने वाली है.
वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें से दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने मुंबई को 4 बार हराया है. तो वहीं दूसरी तरफ एमआई की टीम ने डीसी को 3 बार शिकस्त दी है. इसी के साथ एक मुकाबले में अधिक जीत के साथ दिल्ली की टीम बढ़त बनाए हुए है. तो वहीं मुंबई ने 2023 में खेले गए पहले सीजन के फाइनल में दिल्ली को ही हराया था.
दिल्ली ने अब तक खेले गए तीनों सीजन में शानदार खेल दिखाया है और सभी सीजन में फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि, ये टीम पाइनल में हर बार चोक करती रही है और वे खिताब अपने नाम नहीं कर सके हैं. ऐसे में इस बार दिल्ली फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी.
इस सीजन में ये दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थी, जहां पर दिल्ली ने अपना दबदबा बनाए रखा. पहली बार डीसी की टीम ने कौर एंड कंपनी को 2 विकेट से हराया. इसके अलावा मुंबई को दूसरी बार दिल्ली के खिलाफ 9 विकेट से मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग के हाथों में है.