'हमने अच्छा टारेगट दिया लेकिन गेंदबाज...', ऋषभ पंत ने किसके ऊपर फोड़ा दिल्ली से मिली करारी हार का ठीकरा?

DC Vs LSG IPL 2025: लखनऊ की गेंदबाजी में एक और समस्या थी. टीम के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाजों जैसे मोहसिन खान, आवेश खान, मयंक यादव और आकाश दीप के चोटिल होने के कारण, लखनऊ को सिर्फ दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना पड़ा.

Imran Khan claims
Social Media

DC Vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला यादगार नहीं रहा. बल्लेबाजी में वह छह गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रन का लक्ष्य  को हासिल कर लिया. दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने शानदार 66 रन बनाकर लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

लखनऊ की टीम ने 12वें ओवर तक 133/1 का स्कोर बना लिया था, जहां मिचेल मार्श और निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. लेकिन इसके बाद आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 39 रन बन पाएं, जिससे टीम को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा. हालांकि, पंत ने इससे कोई खास फर्क नहीं देखा.

हार के बाद क्या बोले कप्तान ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने कहा - "मुझे लगता है कि हमारे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेला और यह विकेट पर एक अच्छा स्कोर था. एक टीम के रूप में हम हर मैच से सकारात्मक बातें लेने की कोशिश कर रहे हैं और हम हर मैच से कुछ न कुछ सीख रहे हैं. जितना ज्यादा हम अपने बेसिक्स सही करेंगे, उतना हमारे लिए भविष्य में बेहतर होगा. हम जल्दी विकेट लेकर आए, लेकिन हमें पता था कि यह बैटिंग के लिए अच्छा विकेट है. हमें बार-बार बेसिक्स को सही करना था. मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छे साझेदारियां कीं, एक स्टब्स के साथ, एक आशुतोष के साथ और एक दूसरे खिलाड़ी (विप्रज निगम) के साथ. मुझे लगता है कि उसने (निगम) अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गया."

पंत ने आगे कहा,  "गेंदबाजों के लिए कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेसिक्स सही कर सकते थे. हम पर दबाव था, हम अभी भी सेट हो रहे हैं, लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें मिलीं. निश्चित रूप से क्रिकेट में किस्मत भी एक भूमिका निभाती है, और अगर वह (मोहित शर्मा) की पैड्स से मिस हो जाता, तो स्टंपिंग का मौका था. लेकिन ये सब क्रिकेट के खेल में होता है, हमें इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए."

लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजेनर ने इस स्थिति को थोड़ा अलग तरीके से देखा. उन्होंने कहा, "अगर मुझे इस मैच की किसी वजह को इंगित करना हो, तो मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाजी में 20-30 रन ज्यादा नहीं बनाए. इसके कारण हम गेंदबाजी में दबाव में थे." हमारे पास फिलहाल गेंदबाजी के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं. हमें मिश्रण के साथ गेंदबाजी करनी होगी जब तक हमारे नियमित गेंदबाज वापसी नहीं करते. लेकिन यही क्रिकेट है, हमें आगे बढ़ते हुए बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा."

India Daily