IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ गुस्से में बात करते हुए नजर आए. उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और अब वे टीम से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.
ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, दिल्ली ने यह लक्ष्य हासिल किया और लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा. यह मैच देर तक लखनऊ के पक्ष में था, लेकिन अशुतोष शर्मा के शानदार खेल ने दिल्ली को जीत दिला दी.
गोयनका ने अपनी बातों में कहा, "इस खेल से हम बहुत कुछ सकारात्मक ले सकते हैं. हमारी पावरप्ले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार थे. हम एक युवा टीम हैं और ऐसी चीजें होती रहती हैं. हम जो अच्छा खेल दिखा रहे हैं, उसे देखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. अब हम 27 तारीख की तरफ देख रहे हैं, और उम्मीद है कि अगला मैच बेहतर रहेगा."
गोयनका का यह मोटिवेशनल संदेश खिलाड़ियों को उत्साहित करने में मददगार साबित हुआ. उनके शब्दों ने खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी और टीम के माहौल को सकारात्मक दिशा में मोड़ दिया.
"𝐿𝑒𝑡'𝑠 𝑙𝑜𝑜𝑘 𝑎𝑡 𝑡ℎ𝑒 𝑝𝑜𝑠𝑖𝑡𝑖𝑣𝑒𝑠, 𝑎𝑛𝑑 𝑙𝑜𝑜𝑘 𝑓𝑜𝑟𝑤𝑎𝑟𝑑" 🙌 pic.twitter.com/AXE8XqiQCo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 25, 2025
लखनऊ की टीम का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वे सातवें स्थान पर रहे थे. हालांकि, 2025 सीजन में उन्होंने कुछ बेहतरीन संकेत दिए हैं. टीम ने नवंबर में हुई मेगा नीलामी में शानदार खिलाड़ी खरीदे थे, जिससे उनकी टीम की ताकत और बढ़ी है. इस मैच में मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की धमाकेदार बल्लेबाजी ने लखनऊ को 209/8 तक पहुंचाया था. ऋषभ पंत, जो इस मैच में महंगे खिलाड़ी थे, केवल एक गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद गोयनका ने टीम के हर खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया और बताया कि यह मैच हारने से ज्यादा जरूरी है कि टीम में जोश और मनोबल बना रहे.