IPL 2025

'आदत डाल लो, मेरी कप्तानी में तो ऐसा ही होगा, कोई कुछ नहीं...', जीत के बाद गर्मजोशी में ये क्या बोल गए अक्षर पटेल

DC vs LSG IPL 2025:  दिल्ली के गेंदबाजों ने भी लखनऊ के खिलाफ शानदार वापसी की. लखनऊ का स्कोर 12वें ओवर में 133-1 था, लेकिन कुलदीप यादव (2-20) और मिचेल स्टार्क (3-42) ने मिलकर उन्हें 209-8 पर रोक दिया.

Imran Khan claims
Social Media

DC vs LSG IPL 2025:  दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार, 24 मार्च को आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक रोमांचक एक विकेट की जीत के बाद अपनी कप्तानी को लेकर मजेदार कमेंट किया. उन्होंने फैंस से मजाकिया अंदाज मेंं कहा कि उनके कप्तानी में भविष्य में भी इसी तरह के मैच होंगे. अक्षर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनकी कप्तानी में फैसले "उपर-नीचे" होते रहेंगे, और कभी-कभी यह फैसले सबको पसंद नहीं आएंगे.

दिल्ली ने इस मैच में एक शानदार वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के खिलाफ 210 रन का लक्ष्य मिला था. दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही थी और वे पहले तीन विकेट सिर्फ सात रन पर खो चुके थे. लेकिन फिर अशुतोष शर्मा (66* रन 31 गेंदों पर) ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और दिल्ली को 19.3 ओवर में जीत दिलाई. अक्षर ने पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में कहा कि अशुतोष की पारी को देखकर उन्हें विश्वास है कि इस खिलाड़ी में काफी क्षमता है.

जीत के बाद क्या बोले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल

मैच के बाद अक्षर पटेल ने हंसी-मजाक करते हुए कहा, "आदत डाल लो, ऐसा ही होने वाला है. मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा. मेरे फैसले कभी ऊपर-नीचे होते हैं. कभी लोग गुस्सा भी हो सकते हैं. क्योंकि हमने यह मैच जीता है, तो किसी को यह शिकायत नहीं होगी कि मैंने स्टब्स को वह ओवर क्यों दिया." अक्षर ने बताया कि वह आईपीएल में कई सालों से खेल रहे हैं और उन्हें मालूम है कि क्रिकेट में ऐसे फैसले कभी-कभी नकारात्मक परिणाम भी दे सकते हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर का असर और गेंदबाजों की चुनौती

अक्षर पटेल ने यह भी माना कि अशुतोष द्वारा खेली गई पारी जितनी शानदार थी, उतनी ही चुनौतीपूर्ण गेंदबाजों के लिए भी थी. उन्होंने कहा, "इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के बाद, गेंदबाजों को भी दबाव का सामना करना पड़ता है. भले ही वह विकेट ले रहे हों, लेकिन गेंदबाजों को चौके और छक्कों के साथ भी जूझना पड़ता है." अशुतोष ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए, और अपने खेल से दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया.

विप्रज निगम का शानदार प्रदर्शन

अशुतोष के अलावा, दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले विप्रज निगम ने भी 15 गेंदों पर 39 रन की अहम पारी खेली. अक्षर ने उनकी भी सराहना की और कहा, "हमें पता है कि विप्रज में कितनी क्षमता है. पहले मैच में इतना दबाव लेकर इस तरह की पारी खेलना, सच में काबिले तारीफ है."

अक्षर ने बताया कि पहले छह ओवरों में लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली ने कुछ कैच भी छोड़े, लेकिन अंतिम सात ओवरों में गेंदबाजों ने वापसी की और लखनऊ को 240 रन के पार जाने से रोक दिया.

India Daily