DC Vs GT: राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है. दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था. बैटिंग का निमंत्रण पाकर दिल्ली न टाइटंस के सामने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए.
अक्षर पटेल को आज प्रमोट करके तीसरे नंबर पर खिलाया गया था. उन्होंने धाकड़ पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
𝙋𝘼𝙉𝙏𝙖𝙨𝙩𝙞𝙘!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
FIFTY 🆙 for the @DelhiCapitals skipper, who aims to finish on a high with such serious shots 😎
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvGT | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Vc8ZXRBngj
वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेली. पंत ने 43 गेंदों पर 88 रन बनाए. पंत ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं, उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेल.
MASSIVE!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
A roaring finish from the @DelhiCapitals courtesy Tristan Stubbs & Skipper Pant 💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/COVhjWgFzc
दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर-मैकगर्क आए थे. शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 35 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने. पहला विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. दिल्ली का दूसरा विकेट 36 के स्कोर पर गिरा. फ्रेजर-मैकगर्क भी 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए.
गुजरात की ओर से संदीप वॉरियर की गेंदों ने तहलका मचाया. उन्होंने 3 विकेट झटके. नूर अहमद ने 1 विकेट लिया.