menu-icon
India Daily

Watch: आखिर डेविड वॉर्नर को मिल ही गई उनकी खोई हुई बैगी कैप, देखें Video  

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इसी मैच के दौरान ही वार्नन की बैगी ग्रीन कैप खो गई थी.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
david warner

हाइलाइट्स

  • कैप मिलने पर लोगों का किया धन्यवाद
  • अचानक रास्ते में खो गई थी वार्नर की कैप

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस टेस्ट मैच के बाद वो कभी मैदान पर टेस्ट और वनडे खेलते दिखाई नहीं देंगे. इसी मैच के दौरान ही वार्नन की बैगी ग्रीन कैप खो गई थी. यह कैप उनको टेस्ट डेब्यू के दौरान उनको मिली थी.

कैप मिलने पर लोगों का किया धन्यवाद

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नन की बैगी ग्रीन कैप खो गई थी. जो अब वार्नर को मिल गई है. वार्नर ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते दी है. उन्होंने कैप ढूंढने में मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. 

वार्नर ने वीडियो में कहा कि आप सभी को प्यार भरा नमस्कार. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेरी बैगी ग्रीन कैप मिल गई है. हर एक क्रिकेटर इस बैगी कैप की अहमियत को जानता है. मैं भी समझता हूं इसलिए मैं इसके न होने से परेशान था. अब ये मिल गई है. मैं इस कैप को जीवन भर संजोकर रखूंगा. इस कैप को ढूंढने में मदद करने वाले सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं.

अचानक रास्ते में खो गई थी वार्नर की कैप

डेविड वार्नर का बैगी ग्रीन कैप पिछले दिनों मेलबर्न से सिडनी के सफर के दौरान गायब हो गया था. जिसको लेकर वार्नर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भावनात्मक अपील भी की थी. जिसके बाद उनका बैगी कैप सिडनी के एक होटल में पाया गया. हालांकि अभी भी इस बात को लेकर सभी हैरान हैं कि यह कैप होटल तक कैसे पहुंची.