फेयरवेल टेस्ट से पहले चोरी हो गया David Warner का बेशकीमती सामान, लौटाने वाले के लिए दिया ये बड़ा ऑफर

David Warner: ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलने से पहले दुखी हैं. जानिए इसके पीछे की वजह...

Bhoopendra Rai

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे, 3 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. वार्नर ने बताया कि मेलबर्न से सिडनी जाने के दौरान रास्ते में उनका बेशकीमती सामानों से भरा एक बैग गायब हो गया है. वार्नर ने एक वीडियो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है. 

वीडियो में डेविड वार्नर ने बताया कि उनका बैकपैक चोरी हो गया है, जिसमें बैगी ग्रीन कैप भी थी. उन्होंने इसे तलाशने में लोगों से मदद मांगी है.  

वार्नर ने खुलासा किया कि 'उन्होंने टीम होटल और क्वांटास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की है, दुर्भाग्य से किसी ने सामान से मेरा बैग निकाल लिया है, जिसमें मेरा कैप और मेरी लड़कियों के गिफ्ट थे. यह मेरे लिए भावुक है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वापस अपने हाथों में लेना पसंद करूंगा.'

बैगपैक लौटाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी- डेविड वार्नर

वार्नर ने लोगों से गुहार लगाई है कि उनकी बैगी ग्रीन कैप ढूंढने में मदद करें. डेविड वार्नर ने अपील करते हुए कहा जिसे भी वह बैगपैक मिला है, वो वापस लौटा दे. उसके बदले वह एख दूसरा बैगपैक देंगे और बैग लौटाने वाले को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान

37 साल के डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. सोमवार यानी 1 जनवरी 2024 को उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान किया है. वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. वॉर्नर ने इस सीरीज के पहले मैच में 164 रन की शानदार पारी खेली थी. अब तीसरे टेस्ट में वह एक बड़ी पारी के साथ अपने आखिरी मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे.