Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

'टीम में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है', डेविड मिलर ने की DK की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज दिनेश कार्तिक ने अपने पहले ही एसए20 सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
David Miller praised Dinesh Karthik
Courtesy: X
फॉलो करें:

गक्बेरहा, 3 फरवरी (भाषा) : भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज दिनेश कार्तिक ने अपने पहले ही एसए20 सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्तिक का टीम में होना न सिर्फ युवा खिलाड़ियों के लिए बल्कि खुद उनके लिए भी फायदेमंद है.

एसए20 में अब तक छह पारियों में 97 रन बना चुके कार्तिक ने 30 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 53 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. हालांकि, टीम को बाकी बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

डेविड मिलर ने कार्तिक की सराहना की

पहले क्वालीफायर से पहले एमआई केपटाउन के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलर ने कहा, "वह पिछले 20 वर्षों से उच्चतम स्तर पर खेल रहे हैं और उनके पास अपार अनुभव है. उन्होंने भारत और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और अब कमेंट्री और कोचिंग में भी सक्रिय हैं. उनके पास जो ज्ञान और समझ है, वह हमारे लिए बेहद मूल्यवान है."

मिलर ने आगे कहा 

"कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना बेहतरीन है। उन्हें इस सत्र में अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर वांडरर्स पर कठिन परिस्थितियों में."

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिटनेस पर मिलर का बयान

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को लेकर मिलर ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं. "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। एक हफ्ते का ब्रेक लिया था, फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है और सब कुछ सही लग रहा है."

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की कमी नहीं खलेगी

हाल ही में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की अनुपस्थिति को लेकर मिलर ने कहा, "उनकी जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस अवसर का भरपूर फायदा उठा सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा,

"हमारी टीम बेहद अनुकूलनीय है और सभी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं. सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए इससे बेहतर स्थिति नहीं हो सकती."

टीम की हालिया हार से चिंतित नहीं मिलर

टीम की पिछली दो हार को लेकर मिलर ने चिंता जताने से इनकार किया और कहा कि "टी20 क्रिकेट में केवल एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खेल की दिशा बदल सकती है."उन्होंने कहा, "इस सत्र में हमारी निरंतरता शानदार रही है। पिछले दो मैचों में हार चिंता की बात नहीं है. हमें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना है और खुद पर विश्वास बनाए रखना है."

एसए20 ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया

मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के पुनरुत्थान का श्रेय एसए20 लीग को दिया. "यह लीग दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए शानदार रही है. भरे हुए स्टेडियम और दर्शकों का समर्थन देखकर खुशी होती है. ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम ने इसे जिस तरह से प्रमोट किया है, उसका असर आने वाले कई सालों तक दिखेगा."

लुआन ड्रे प्रिटोरियस से प्रभावित हैं मिलर

मिलर ने युवा खिलाड़ी लुआन ड्रे प्रिटोरियस की भी तारीफ की, जिन्होंने 10 मैचों में 323 रन बनाकर लीग के टॉप स्कोररों में जगह बनाई है. "वह एक शानदार प्रतिभा हैं। उनका खेल के प्रति दृष्टिकोण और गेंद को पढ़ने की क्षमता लाजवाब है। स्पिनरों के खिलाफ उनका स्लॉग स्वीप और तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी टाइमिंग गजब की है। उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है."