menu-icon
India Daily

क्रिकेट मैच खेलने के लिए अफ्रीकी खिलाड़ी का ऐसा जुनून, कैंसिल की अपनी शादी फिर भी टीम को मिली हार

David Bedingham: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे SA20 टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. प्रोटियाज और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने अपनी शादी की तारीख और क्रिकेट मैच के बीच का बड़ा अंतर करने का निर्णय लिया.

Sunrisers Eastern Cape
Courtesy: X

David Bedingham: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे SA20 टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. प्रोटियाज और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने अपनी शादी की तारीख और क्रिकेट मैच के बीच का बड़ा अंतर करने का निर्णय लिया. बेडिंघम ने अपनी शादी को टालने का निर्णय लिया ताकि वह अपने टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेल सकें, लेकिन अंत में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शादी और फाइनल मैच का आपस में टकराव

डेविड बेडिंगहम ने अपनी शादी की तारीख पहले से तय की थी, जो उसी वीकेंड पर थी जब उनकी टीम फाइनल में खेलने जा रही थी. इस दुविधा में फंसे बेडिंघम ने शादी को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया, ताकि वह टीम के साथ फाइनल मैच खेल सकें. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट पत्रकार फिरडोज़ मोंडा के मुताबिक, बेडिंगहम ने यह निर्णय लिया और टीम के फाइनल में खेलने के लिए अपनी शादी की तारीख को बदल दिया.

फाइनल में टीम की हार

हालांकि बेडिंगहम ने अपनी शादी को टालकर फाइनल मैच में खेला, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप फाइनल में हार गई. MI केपटाउन ने उन्हें बड़े अंतर से हराकर तीसरी बार SA20 चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया. बेडिंगहम खुद जल्दी आउट हो गए, जब उनके साथी कागिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और SEC को 76 रन से हार का सामना करना पड़ा.

शादी में शामिल होने का सपना

डेविड बेडिंगहम ने सुपरस्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी शादी के लिए उड़ान भरने का प्लान बना चुके थे. उन्होंने कहा कि, "मेरी पत्नी ने कहा था कि मुझे आशा है कि तुम लोग हार जाओ, लेकिन फिर कहा कि अगर हम जीत गए, तो हमें फाइनल खेलना होगा और फिर शादी में भी पहुंचना होगा." 

बेहद दिलचस्प था कि बेडिंगहम ने अपने बैचलर पार्टी को भी मिस किया था क्योंकि उनकी टीम क्वालीफायर मैच खेल रही थी. इस दौरान उनके पिता ने उनकी जगह यात्रा की, ताकि वह इस अहम मैच को मिस न करें.