menu-icon
India Daily

'शमी को बाहर करो रोहित और...' पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान और कोच गंभीर को दी खास सलाह

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक भी सफलता नहीं मिली थी और इसके बाद से उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा शमी की फिटनेस पर भी सावल हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को एक अहम सलाह दी है.

Rohit Sharma Mohammed Shami
Courtesy: Social Media

Mohammed Shami: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मेन इन ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रोहित ब्रिगेड को अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड का 2 मार्च को सामना करना है और इससे पहले पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक खास सलाह दी है.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक भी सफलता नहीं मिली थी और इसके बाद से उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा शमी की फिटनेस पर भी सावल हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को एक अहम सलाह दी है.

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गॉफ ने रोहित को दी सलाह

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए डैरेन गॉफ ने कहा कि "रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी को आराम देना चाहिए. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उससे उन्हें आत्मविश्वास मिला होगा और अगर आपकी टीम ऐसे प्रदर्शन करती है, तो आप किसी को भी प्लेइंग 11 में ला सकते हैं."

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि जब आप दुबई में खेल रहे हैं, तो आपके पास मौका है कि आप एक और स्पिनर को टीम में शामिल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि भारत शमी को आराम देकर वरूण चक्रवर्ती को शामिल कर सकता है. हार्दिक एक पेसर के तौर पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और इसी वजह से मुझे लगता है कि भारत शमी को आराम दे सकता है."

शमी की चोट ने किया परेशान

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी को टखने की चोट का सामना करना पड़ा. इसके लिए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था लेकिन उसके बाद वे कुछ ही समय बाद वे मैदान पर वापस आ गए लेकिन उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली.

सम्बंधित खबर