menu-icon
India Daily

'वे सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ रन बना सकते हैं...', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आजम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और ऐसे में अब स्टार बल्लेबाजों पर लगातार सावल खड़े हो रहे हैं. तमाम पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम औैर मोहम्मद रिजवान पर टीम की इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि, अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने आजम पर जमकर हमला बोला है.

Babar Azam
Courtesy: Social Media

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. आजम ने पाकिस्तानी टीम के लिए जारी चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बाबर को जमकर लताड़ लगाई है. उनका मानना है कि आजम सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाते हैं.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और ऐसे में अब स्टार बल्लेबाजों पर लगातार सावल खड़े हो रहे हैं. तमाम पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम औैर मोहम्मद रिजवान पर टीम की इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि, अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने आजम पर जमकर हमला बोला है.

दानिश कनेरिया ने बाबर आजम पर उठाए सवाल

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कनेरिया ने कहा कि " बाबर आजम लगातार रन बनाने में फेल रहे हैं और उन्होंने लंबे समय से रन नहीं बनाए हैं. बाबर उस समय रन बनाते हैं, जब उनके सामने जिम्बाब्वे या छोटी टीमें होती हैं. वे बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं.

कनेरिया ने आगे कहा कि " पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी में किसी भी तरह की कोई गहराई नहीं है. सलमान आगा और खुशदिल शाह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार नहीं बल्कि कभी-कभी टीम के लिए प्रदर्शन करते हैं. सऊद शकील ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तकनीकि रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं. हालांकि, मोहम्मद रिजवान का बल्ला नहीं चल रहा है और जब इस टीम की घोषणा की गई थी, तो उस समय देखने के बाद ही पता चल रहा था कि ये टीम बस कुछ ही दिनों में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी."

चैंपियंस ट्रॉफी में 5 दिन टिक सकी पाकिस्तानी टीम

बता दें कि पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट की मेजबान है लेकिन वे 5 दिन के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उन्हें पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और फिर भारत के खिलाफ दुबई में हार के साथ वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.