Danish Kaneria: भारत और पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंदिता के बारे में पूरी दुनिया जानती है. ये दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे के सामने आती हैं, तो उस समय एक अलग तरह के इमोशन देखने को मिलते हैं. फैंस क्या खिलाड़ी भी इसको लेकर काफी उत्साहित दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कनेरिया ने 'इंडिया डेली लाइव' के डिजिटल स्पोर्ट्स रिपोर्टर आकाश मिश्रा से बातचीत के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाया और इसी के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाया. इस बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर जमकर हमला बोला है. तो वहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मुकाबले को लेकर भी बातचीत की है और उनका मानना है कि भारत उस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा.
इंडिया डेली लाइव को दिए गए इंटव्यू में दानिश कनेरिया ने अपनी बातचीत की शुरूआत जय श्रीराम का नारा लगाकर की. इसके बाद उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी है और भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट में भी फर्क बताया है.
कनेरिया ने बात करते हुए बताया कि "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के साथ हमेशा ही भेदभाव करता रहा है. उन्होंने हसन अली को बाहर रखा और उनके साथ भेदभाव किया है. बोर्ड ने इससे पहले मेरे साथ भी ऐसा ही किया था. पीसीबी खिलाड़ियों की जाति-पाति और रंग के आधार पर भी भेदभाव करता है. बोर्ड ने हसन अली ही नहीं बल्कि इमाम उल हक और उनके जैसे तमाम खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया है और उनके साथ भेदभाव किया है."
23 फरवरी को दुबई में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने वाली हैं. इस मुकाबले पर अपनी राय देते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि "पाकिस्तािनी टीम मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पा रही है. इससे फैंस भी निराश हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को आसानी से जीत मिलने वाली है."