वर्ल्ड के सभी गेंदबाजों को देखकर 'पागल' हो जाते हैं डेल स्टेन! बोले- जसप्रीत बुमराह के....

Dale Steyn: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस दौर के तेंज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब से आज के गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, तो वे अपने सिर के बाल नोचने लग जाते हैं. बता दें कि मौजूदा दौर में भारत के बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर अपनी टीम को सफलता दिलाई है.

Social Media

Dale Steyn: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस दौर के तेंज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब से आज के गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, तो वे अपने सिर के बाल नोचने लग जाते हैं. बता दें कि मौजूदा दौर में भारत के बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर अपनी टीम को सफलता दिलाई है.

ऐसे में अब स्टेन ने गेंदबाजों को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि आखिर इस दौर में उनके हिसाब से कौन इस वक्त सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनका कहना है कि सालों तक क्रिकेट खेलने के बाद भी कई गेंदबाजों को देखकर सोचता हूं कि वे अब इस तरह से कैसे गेंदबाजी कर रहे हैं.

डेल स्टेन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए स्टेन ने कहा कि " मैंने ऐसे गेंदबाजों को देखा है, जो फील्ड में बिना किसी बदलाव के ओवर की सभी 6 गेंदें फेंकते हैं. कभी-कभी मैं देखता हूं, तो सोचता हूं कि ये क्या हो रहा है और मैं अपने सिर के बाल नोचने लग जाता हूं."

पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " आप जसप्रीत बुमराह को देखें, वो ऑल इन वन पैकेज हैं. उनके साथ इसी लिस्ट में कगिसो रबाड़ा भी आते हैं. इन दोनों के पास किसी भी समय में खेल में गेंदबाजी करने और विकेट लेने की क्षमता है. ये दोनों ही खिलाड़ी गोल्ड हैं. आप ऐसे गेंदबाजों को तैयार कर अपनी टीम की तेज गेंदबाजी क्षमता को बढ़ा सकते हैं. किसी भी गेंदबाज के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप 155 की गति से गेंदबाजी करते हैं बल्कि आप अपने कप्तान को सही समय पर विकेट किस तरह से लेकर दे सकते हैं, ये सबसे बड़ी चीज है."

शेन बॉन्ड ने भी दी प्रतिक्रिया

इसी मामले पर बात करते हुए शेन बॉन्ड ने कहा कि " एक गेंदबाज के रूप में हमेशा आपको लगता है कि आपको पता है कि आप क्या कर रहे हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने वालों 70 प्रतिशत गेंदबाजों को पता भी नहीं होता है कि वे क्या कर रहे हैं."