menu-icon
India Daily

अब गौतम अडानी की हो जाएगी गुजरात टाइटंस! CVC बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, तीसरे प्लेयर की भी होगी एंट्री

Gujarat Titans : 2021 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की मालिक सीवीसी कैपिटल पाटर्नस अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. इसके लिए वह अडानी समूह और टॉरेंट समूह से बात कर रही है. 2021 में कंपनी ने सबसे ज्यादा की बोली लगाकर खरीदी थी. नंबर दो पर अडानी समूह तो नंबर तीन पर टॉरेंट समूह था. पिछले वित्त वर्ष गुजरात टाइटंस को 429 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फ्रेंचाइजी ने  789 करोड़ रुपये खर्च किए थे जबकि वह 359 करोड़ ही कमा सकी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Adani and Gujarat Titans
Courtesy: Social Media

Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस को ओन करने वाली कंपनी सीवीसी कैपिटल पाटर्नस अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेचना चाहती है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सीवीसी कैपिटल गुजरात टाइटंस की कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेचने के लिए अडानी ग्रुप और टॉरेंट ग्रुप से बात कर रही है. सूत्रों के अनुसार CVC, फ्रेंचाइजी में मेजॉरिटी स्टेक बेच देगी. थोड़ी बहुत होल्डिंग वह अपने पास रखेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की लॉक इन पीरियड पॉलिसी जो फरवरी 2025 में समाप्त हो रही है. यह पॉलिसी नई टीम को होल्डिंग बेचने से रोकती है.

लक्जमबर्ग में है कंपनी का हेडक्वार्टर

तीन साल पुरानी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस  की कीमत 1 बिलियन डॉलर से 1.5 बिलियन डॉलर के बीच है. CVC कैपिटल पार्टनर ने 2021 में इस फ्रेंचाइजी को 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीवीसी कैपिटल का हेडक्वार्टर लक्जमबर्ग में हैं. जबकि अडानी और टोरेंट समूह का हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में है.

सूत्रों के हवाले से एक दूसरे अधिकारी के ने कहा IPL फ्रेंचाइजी निवेशकों का काफी ध्यान आकर्षित कर रही हैं, क्योंकि लीग ने खुद को बहुत ही मजबूत बना लिया है. इसलिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन इस लीग में निवेश करना चाहते हैं.

अडानी समूह ने पहले से वुमने प्रीमियर लीग (WPL) और UAE आधारित इंटरनेशनल लीग T20 में टीमों का अधिग्रहण करके क्रिकेट में निवेश कर रखा है. 2023 में, अडानी ने 1,289 करोड़ रुपये की शीर्ष बोली के साथ WPL की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी खरीदी थी. वहीं, टोरेंट के पास क्रिकेट की कोई फ्रेंचाइजी नहीं है.    

CVC दुनिया में होने वाले अलग-अलग खेलों के फ्रेंचाइजी में निवेश कर रखा है. उसके पास 193 बिलियन से ज्यादा की संपत्ति है. सीवीसी ने ला लीगा, प्रीमियरशिप रग्बी, वॉलीबॉल वर्ल्ड और महिला टेनिस एसोसिएशन में निवेश कर रखा है.

5,625 करोड़ रुपये में CVC ने खरीदी थी फ्रेंचाइजी

2021 में BCCI ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी बेचने के लिए बिड निकाली थी. अडानी समूह ने 5,100 करोड़ रुपये और टोरेंट समूह ने 4,653 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. वहीं, सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सबसे महंगी बोली 5,625 करोड़ रुपये लगाई थी. 2021 के अपने पहले सीजन में गुजरात ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. इस जीत के साथ फ्रेंचाइज की ब्रांड वैल्यू बढ़ी थी.

घाटे में चल रही है गुजरात टाइटंस

पिछले वित्त वर्ष गुजरात टाइटंस को 429 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 359 करोड़ रुपये था. जबकि उसने 789 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आईपीएल की सबसे वैल्यूएबल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. उसकी ब्रांड वैल्यू इस समय 231 मिलियन डॉलर है.