CSK Vs SRH: हैदराबाद में पीली जर्सी को हराकर पैट कमिंस के लड़ाकों ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किला अपने नाम किया. एसआरएच ने सीएसके को आईपीएल के 18वें मुकाबले में 6 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया. मैच में सनराइजर्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा दिखा.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नए-नए कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 20 ओवर में हैदराबाद के कसी हुई गेंदबाजी के आगे 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Nitish Reddy seals the win for @SunRisers with a MAXIMUM 💥#SRH 🧡 chase down the target with 11 balls to spare and get back to winning ways 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/lz3ffN5Bch
Abhishek Sharma departs for 37 but he's got @SunRisers off to a stunning start 🔥🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/yHyUrnHsiO
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बल्ले ने आते ही आग उगलना शुरू कर दिया. शुरुआत 2.3 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने पिटाई करते हुए बोर्ड पर 46 रन टांग दिए थे. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 37 रन बनाएं. उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
वहीं, अभिषेक शर्मा का साथ देने आए ट्रैविस हेड ने भी 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद एडेन मार्करम के तूफान ने सीएसके के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. मार्करम ने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाए.
सीएसके की ओर से दीपक चहर, महीश तीक्ष्णा ने एक-एक विकेट लिए और मोइन अली 2 विकेट लिए. कोई भी गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया.
Muscled not once but TWICE 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Shivam Dube on a roll in Hyderabad! 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK | @IamShivamDube pic.twitter.com/0odsO9hgAv
बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे. चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 1 चौका शामिल था. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35, रविंद्र जडेजा ने 31, कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 26 रनों की पारी खेली.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिए. कसी हुई गेंदबाजी के आगे सीएसके के बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हैदराबाद की ओर से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाए.