Champions Trophy 2025

CSK VS SRH: धोनी के धुरंधरों को हैदराबाद ने 165 रनों पर रोका, दुबे के छक्कों ने बांधा स्टेडियम का समा

CSK VS SRH: आईपीएल 2014 का 18 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 166 रनों का लक्ष्य दिया है.

CSK VS SRH: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला  गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई को बैटिंग करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए.

CSK की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे  रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े. रचिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए.

पहला विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 54 के स्कोर पर सीएसके को शाहबाज अहमद ने दूसरा झटका दिया. उन्होंने गायकवाड को अबद्लु समाब के हाथो कैच आउट करवाया.

दुबे की ताबड़तोड़ बैटिंग

 


हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, टी नटराजन और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाए.