CSK VS SRH: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई को बैटिंग करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए.
दुबे की ताबड़तोड़ बैटिंग
Muscled not once but TWICE 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Shivam Dube on a roll in Hyderabad! 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK | @IamShivamDube pic.twitter.com/0odsO9hgAv
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने एक्सीलेटर पर पैर रखते हुए 24 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी दुबे ने 2 चौके और चार शानदार छक्के जड़े. अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली. रविंद्र जड़ेजा ने भी 23 गेदों में 31 रनों की पारी खेली.
Lofted with perfection ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Ajinkya Rahane 🤝 Ruturaj Gaikwad
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/AajXRshTNO
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, टी नटराजन और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाए.