menu-icon
India Daily

CSK VS RCB: 17 साल बाद बेंगलुरु ने चेपॉक में चेन्नई को धोया, 50 रनों से दर्ज की शानदार जीत

आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत लिया है।

auth-image
Edited By: Garima Singh
rcb won
Courtesy: ipl

CSK VS RCB: आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत लिया है. पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में RCB ने 197 रनों बनाए. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों में महज 146 रनों पर सिमट गई.

इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि बेंगलुरु की टीम साल 2008 के बाद कभी भी चेन्नई में कोई मुकाबला नहीं जीत सकी थी. 17 सालों के बाद बेंगलुरु का सूखा खत्म हुआ है.

रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी

जहां तक बेंगलुरु की बात है, तो बेंगलुरु की तरफ से सर्वाधिक 51 रन कप्तान रजत पाटीदार ने बनाए. पाटीदार को इसके लिए 'मैंन ऑफ़ दी मैच' भी दिया गया. रजत के अलावा साल्ट ने 32, विराट कोहली ने 31, देवदत्त पडिक्कल ने 27 और टिम डेविड ने 22 रन बनाए.

चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने झटके 3 विकेट

चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 41 रन रचिन रविंद्र ने बनाए. रचिन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 30, रविंद्र जडेजा ने 25 और शिवम् दुबे ने 19 रन बनाए. चेन्नई की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट नूर अहमद ने लिए. वहीं, पथिराना को 2 और अश्विन को 1 विकेट मिले.