CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. मुंबई का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है, जो एक रोमांचक मैच होने वाला है. इस मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर होंगी, जिनका चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा बेहतरीन रहा है. आइए, जानते हैं कि रोहित के आंकड़े CSK के खिलाफ कितने शानदार रहे हैं.
मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ रोहित की कप्तानी में डॉमिनेट किया है और रोहित ने सीएसके खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. शर्मा ने पिछले सीजन ही चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में रोहित इस बार भी कुछ उसी तरह का कारनामा करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 34 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने कुल 896 रन बनाये हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 129.29 और औसत 29.87 का रहा है. इस आंकड़े से यह साफ है कि रोहित का बल्ला चेन्नई के खिलाफ खूब चलता है. उनके इस रिकॉर्ड में एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं.
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा के नाम कुल 6628 रन दर्ज हैं. उन्होंने 252 मैचों में 29.72 की औसत और 131.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, जिससे वह आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर बने हैं. उनका यह शानदार प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है, और वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन पर पिछले सीजन में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है. ऐसे में, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं और क्या वह रोहित के नेतृत्व के जादू को बरकरार रख पाते हैं.