CSK Vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 29 वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने मुंबई को 207 रनों का लक्ष्य दिया है. वानखेड़े में आज थाला का बल्ला बोला. आज वानखेड़े में माही मार रहा था. कप्तान हार्दिक पांड्या की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर धोनी ने समा बांध दिया.
DO NOT MISS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
MSD 🤝 Hat-trick of Sixes 🤝 Wankhede going berserk
Sit back & enjoy the LEGEND spreading joy & beyond 💛 😍
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/SuRErWrQTG
धोनी के अलावा आज कप्तान ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे ने अपने बल्ले से कहर मचाया. दोनों ने वानखेड़े में आज समा बांध दिया. दोनों की बैटिंग देख सीएसके के फैंस खुशी से झूम उठे. कप्तान गायकवाड ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, शिवम दुबे ने 38 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार पारी खेली. दुबे ने 2 छक्के और 10 चौके लगाए.
Scintillating Shivam 😍😍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
Relive how Shivam Dube took the attack to Romario Shepherd 💥💥
He continues his good form with the bat with yet another half-century 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @IamShivamDube | @ChennaiIPL pic.twitter.com/1Uopr5gFBX
सीएसके की ओर से पारी की शुरुआत अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने की. रहाणे 2 ओवर की चौथी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी का शिकार बन गए. रहाणे ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए.
मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा श्रेयस गोपाल और जेराल्ड कोएत्झी ने 1-1 विकेट झटके.